संवाददाता-जाहिर जुंजानि
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवरेंट फादर लॉरेंस राज मिस्टर जोसेफ कुलदीप उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत में पेट्रान सेंट जेवियर्स की फोटो के सामने कैंडल जलाकर शुभाशीष गीत गाया गया तत्पश्चात प्राचार्य आदित्य कटारे जी ने क्रिसमस डे को मनाने के महत्व एवं इतिहास के विषय में विस्तार से बताया तत्पश्चात जिंगल बेल्स गीत पर मांटेसरी के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक वेशभूषा में नित्य प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात मिडिल स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी हुई घटनाओं का रोचक ढंग से नृत्य नाटिका के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतीकरण हुआ तत्पश्चात रेवरेंट फादर लॉरेस राज ने यीशु के संदेश को बाइबल द्वारा पढ़कर सभी को सुनाया तथा उन्होंने प्रभु यीशु से स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों एवं पालकों की तरक्की के लिए प्रार्थना की एवं क्रिसमस की बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में राहुल सिंह ने वोट आफ थैंक्स दिया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी को धन्यवाद किया अंत में सभी विद्यार्थियों को केक तथा चॉकलेट का वितरण किया गया।
0 Comments