राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत जी फिल्म प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत को फिल्म रिबेल आॅफ द नैनी के लिए बधाइयां दे रहे हैं।

 



बेमेतरा/नवागढ(IBN-24NEWS)जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंदेला से राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत जी सिंगर गीतकार ने प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत का फिल्म रिबेल आॅफ द नैनी के लिए बधाइयां देते हुए कहा कि 20 दिसंबर से गुजरात में शुरू हो रही है रिबेल आॅफ द नैनी फिल्म की शूटिंग" मुम्बई A&A Entertainment के बैनर तले बन रही हिंदी तेलुगु कन्नड़ मलयालम हाॅरर फिल्म ( रिबेल आॅफ द नैनी) जिसके प्रोडयूसर है अजय सिंह राजपूत डायरेक्टर राज साहु एसोसिएट डायरेक्टर चंदन ठाकुर कैमरामैन कमल आर्ट डायरेक्टर पप्पू एक्टर टिंकल तलाविया गौरव सिंह मयंक द्विवेदी सुशांत चौधरी कृष्णा नागदा प्रोडक्शन मैनेजर जावेद होंगे जिसकी शुटिंग 20 दिसंबर से गुजरात में की जाएगी और एक फैमिली फिल्म होगी जो कि पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है हाॅरर फिल्म के राइटर है विपिन प्रजापति यह एक बेरोजगार स्टुडेंट पर आधारित फिल्म है जो कि काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं और एक दिन कैसे वह मौत के जाल में जाकर फंस जाते हैं और वहां से स्टार्ट होती हैं फिल्म की स्टोरी जो की भरपूर कामेडी के साथ साथ डरावनी फिल्म भी है प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है और इस फिल्म के बाद उनका और उनकी पूरी टीम का करियर बुंलदियों पर होगा इस फिल्म के Co producer राहुल शांडिल्य है जो कि ग्वालियर के रहने वाले हैं स्पेशल धन्यवाद सपोर्ट के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत जी सिंगर गीतकार ग्राम बुंदेला जिला बेमेतरा राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत जी ने दिया।

Post a Comment

0 Comments