संवाददाता-जाहिर जुंजानि
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) कोटा ब्लॉक के टेंगनमाडा के बीच बस्ती में 10 वर्षों से एक संतोष साहू झोलाछाप डॉक्टर अवैध क्लीनिक का संचालन कर रहा है और क्लीनिक के बगल में उसी की दवाई दुकान है जहां एक और अधिकारी सीजन में या यह कहें विशेष त्योहारों पर छापामार कार्यवाही कर रजिस्टर भर खानापूर्ति कर लेते हैं और लोगों को यह बताने से गुरेज नहीं करते कि हमने कार्यवाही की है और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी हमने पहले एपिसोड में भी आपको बताया था कि अधिकारियों द्वारा जब सील बंदी की जाती है तो वह सील खुलती कैसे हैं सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कुछ रसद सामग्री लेने के बाद जो शील अधिकारियों द्वारा लगाई जाती है उसे स्वयं डॉक्टर खोल लेते हैं।
जब हमारी बात स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी से हुई तो उन्होंने बताया है कि आपके समाचार के माध्यम से हमें पता चला है हम जल्द ही ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करेंगे अब फिर देखना यह है कि अधिकारी कैसी कार्यवाही करते हैं जब तक सभी चिकित्सा सेंटर डॉक्टर स्थाई रूप से मौजूद नहीं रहेंगे तब तक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे वही झोलाछाप डॉक्टर सरकारी सिस्टम को मजाक बनाकर रख दिया है अब इस पर यह देखना होगा की अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।
0 Comments