शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार में बाल मेला का किया गया आयोजन...।

 


संवाददाता-शालिनी कलिहारी


 कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) दिनांक 9/12/2021 को शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल मेला रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री डी आर कंवर जी (उपाध्यक्ष शास्त्री शिक्षण समिति) अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनसूया कंवर (सरपंच हरदी बाजार) अध्यक्षता श्रीमती पद्मनी रात्रे  (प्राचार्य) व अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे और सरस्वती वंदना अगरबत्ती जलाकर श्रीफल तोड़ कर पूजा किया तथा बाल मेला के तौर पर बच्चों ने अपने मनपसंद के स्टॉल लगाएं और रंगोली प्रतियोगिता में भी कई छात्राओं ने भाग लिया और श्रीमती अनुसूया कंवर जी ने बच्चों को संबोधित किया और उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।



 श्री डीआर कंवर जी (उपाध्यक्ष शास्त्री शिक्षण समिति)ने रिबन काटकर बाल मेला का शुभारंभ किया तथा 11वीं कक्षा के हेड बॉय गौरव राठौर और उनके साथी समीर राठौड़ सौरभ राठौर और आयुष ने छोटे बच्चों की स्टाल लगाने में सहायता की बच्चों में बहुत अधिक हर्ष और उल्लास देखा गया।


 और अतिथियों ने बच्चों के स्टाल में जाकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता में भागी बच्चों में दसवीं कक्षा की छात्राएं प्रथम आए और द्वितीय में नवमी के छात्राएं आए और तृतीय में कक्षा 11वी की छात्राएं स्थान के रूप में पुरस्कृत किए गए।

Post a Comment

0 Comments