पेयजल संकट बहाल होने से आंदोलन स्थगित-राजेश, विगत 15 दिनो से बाधित पेयजल व्यवस्था दुरुस्त।



कटघोरा/कटघोरा(IBN-24NEWS) नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 में मूलभूत आवश्यकताओं में से एक  पेयजल समस्या को लेकर वार्डवासियों में हाहाकार मचा हुआ था जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रदेश के कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव ने  नाराजगी जताते हुए पत्र लिखकर 3 दिन के अंदर पेयजल दुरुस्त कराने को कहा जिसे सी एम ओ ने गम्भीरता से लेते हुए पेयजल संकट दूर किया गया है।इसलिए   नगर पालिका का घेराव का स्थगित किया गया है।



       श्री यादव ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें वार्ड क्रमांक-10 में विगत 15 दिनो से पेयजल व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गया था।वार्डवासियों द्वारा नगर पालिका को  सूचना किया गया था किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से वार्ड वासियों में आक्रोश था। उक्त ज्वलंत  समस्या का समाधान 3 दिन के अंदर नहीं होता है  तो भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना  प्रभारी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में नगर पालिका का घेराव कार्य योजना बनाया गया था। किँतु निश्चित समयावधि में नगर पालिका परिषद के सी एम ओ द्वारा कार्यवाही करते हुए पानी व्यवस्था दुरुस्त किया गया तथा पुराने व नए जल आपूर्ति कनेक्शन से पानी चालू किया गया है।

      श्री यादव बताया की नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल इस पर तत्काल एक्शन लिया है। पानी की कमी की वजह से विद्यार्थियों तथा महिलाओं को बहुत से समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। फिरहाल भाजपा झुग्गी झोपड़ी के मांग को सी एम ओ साहब ने पूरा करते हुए पेयजल व्यवस्था बहाल कराया गया है पेयजल आपूर्ति होने पर वार्ड वासियों ने भाजपा नेता राजेश यादव व नगर पालिका परिषद सी एम ओ के प्रति आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments