संवाददाता- साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) बाकी मोंगरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 कुधरी पारा की पुरानी समस्या लेकर मुहल्लेवासी पहुंचे वार्ड पार्षद के पास, जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बाकी मोंगरा नगर निगम घेराव करने की दी सूचना ।
मुहल्ले की सड़क और नालियों की स्थिति इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि अब 2 चक्के वाली गाड़ियां को भी पार करना मुश्किल हो गया है, मोहल्ले वासीयो ने बताया कि इसको बनवाने के लिए मुहल्ले वासियों द्वारा सालों से पार्षद और निगम के चक्कर लगाया जा रहा है पर कोई ध्यान ही नही देता, बस आश्वासन दिया जाता है कि अब जल्दी बनने वाला है, टेंडर हो चुका है, काम शुरू होने वाला है, पर होता कुछ नही,,,
नालियां और सड़क की वजह से हालात ऐसे हैं कि लोगों की गाड़ियां जो घर पर है वह बाहर निकल ही नहीं पाती नहीं बाहर से कोई गाड़ी अंदर आ पाती है और पिछले कई महीनों से मोहल्ले के लोगों को आपातकालीन स्थिति में जरूरत पड़ने पर बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
ऐसी स्थिति और ऐसे असुविधाओ का समाधान नहीं होने के कारण लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है,,,
अब देखना यह है कि वार्ड के पार्षद को जो पत्र आज मोहल्ले वासियों द्वारा दिया गया है उस पर कितना गौर किया जाएगा।
0 Comments