कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) चैतुरगढ़ स्थित ग्राम बगदरा में नवनिर्मित मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।
20 दिसं से 22 दिसं तक आयोजन के प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और रामायण पाठ का शुभारंभ होगा वही रात में मयारू भंवरा लोक कला मंच अपनी प्रस्तुति देगा। द्वितीय दिवस 21 दिसं को हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और मानस गायन का आयोजन रखा गया है, वहीं रात्रि में छत्तीसगढ़ के सोनू निगम कहे जाने वाले नीलकमल वैष्णव की मंडली कार्यक्रम देंगे।अंतिम दिवस 22 दिसं को हवन, सहस्त्रधारा, भंडारा और पूर्णाहुति के साथ जनक राम जी का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन को सफल बनाने ग्रामीणों की गठित समिति तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।
0 Comments