संवाददाता- हीरा दास महंत
कोरबा/कुसमुंडा(IBN-24NEWS)कुसमुंडा के भुविस्थापित आंदोलन को ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के द्वारा समर्थन करते हुए खदान बन्द को कामयाब बनाने के लिए एकजुटता दिखाने के बाद आज देर शाम वहां के अध्यक्ष द्वारा बयान दिलवाया गया है किसी की समर्थन की जरूरत नही है जो इस बात को रेखांकित करता है कि भुविस्थापितों की बढ़ती दखल से अपनी स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए दुश्मन वर्ग सक्रिय हो गया है ।
ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने जारी बयान में कहा है कि समान मुद्दे पर आधारित आंदोलन को संगठन ने अपना समर्थन दिया है किसी के चेहरे को देखकर नही । मोदी सरकार के किसान विरोधी नीतियों को देश के 500 से ज्यादा किसान संगठनों ने मिलकर काले कानून को वापस कराने की जीत हासिल किया है । किसी भी जनविरोधी नीतियों के लिए सयुंक्त आंदोलन का अपना महत्व है उसी आधार पर कुसमुंडा में चल रहे आंदोलन को हमने समर्थन दिया था । कोल इंडिया और केंद्र सरकार की बनाई नीतियों के खिलाफ मिलकर चलना जरूरी है किंतु अपनी निजी स्वार्थ से इस आंदोलन की अगुआई का दम्भ भरने वाले तथाकथित लोग इस एकता बनने से भयभीत है उनकी मंशा शुरू से ही भुविस्थापित विरोधी रही है और इस आंदोलन को ₹खतम करने की दिशा में सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं आने वाले दिनों में उनका स्पष्ट चेहरा भी सामने आ जायेगा । हम सामूहिक निर्णयों पर विश्वास रखते हैं औऱ भुविस्थापितों के हितों की रक्षा के इस संघर्ष को आगे बढाते रहेंगे ।
0 Comments