कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS)विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुतर्रा के हाई स्कूल मैदान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल जी द्वारा फीता काटकर कराया गया एफ़सीसी क्रिकेट क्लब सुतर्रा द्वारा प्रति वर्ष की भांति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम इनाम ₹21000 द्वितीय इनाम ₹10000 रखा गया है आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि अभी तक प्रतियोगिता में 16 टीमों द्वारा प्रवेश लिया गया है तथा प्रथम मैच घुचापुर एवं धवाईपुर मध्य खेला जाना है।
उक्त अवसर पर सरपंच मनोहर सिंह विराज उपसरपंच जित्तू डिकसेना चुन्नीलाल जायसवाल गणपत मांझी कृपाल सिंह मरकाम फरीद खान गोलू जायसवाल प्रकाश जयसवाल समिति के सदस्य दर्शन विंध्यराज राजकुमार यादव अरविंद धनंजय रविपाल यादव अरविंद राज लालू अक्षय एवं भारी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे।
0 Comments