कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) सत प्रतिशत कोविड - 19 टीकाकरण हेतु आंगनबाड़ी व स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने रैली के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली | विभिन्न प्रकार के नारे व कोरोना जन जागरूकता गीत - "सब चलौ ग भईया जुर मिल के जन जागरूकता फैलाना हे" बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक गाया गया| यह गीत प्रा. शा. नवापारा के शिक्षक शांति लाल कश्यप द्वारा रचित है| मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षकों ने एकजुट होकर अपने अपने क्षेत्र में सभी जन मानस तक यह संदेश पहुंचाया| इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिनांक 18/11/2021 की सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है| दीवाल लेखन व चौक चौराहे में जाकर सभी को टीकाकरण के लिए जागरुक किया गया।
श्यामता यादव ( आं. बाड़ी कार्यकर्ता) , बालकृष्ण गुप्ता ( शिक्षक) , अजय साहू ( शिक्षक) , लालचंद पेन्द्रो ( शिक्षक) , शांति लाल कश्यप ( शिक्षक), बुधवारो यादव ( आं. बाडी कार्यकर्ता) , कमला( आं. बाडी कार्यकर्ता) , बसंती, निराशो,चूडामणि ( मितानीन) , राधा यादव ( मितानीन) , दिलबसिया, विमला, मीना, नीरा एवं अन्य सभी शिक्षक, मितानीन आं. बाडी कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 Comments