कोरबा/गेवरा(IBN-24NEWS) ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे व्यापक आंदोलन के बाद एसईसीएल के उच्चाधिकारियो और जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में राजस्व अधिकारी और एसईसीएल के अधिकारी जिले के कोयला खदानों से प्रभावित क्षेत्रो व पुनर्वास ग्रामो में सर्वेक्षण कार्य मे बड़ी तेजी के साथ समस्याओं का आंकलन कर लिपिबद्ध कर रहे हैं । कलेक्टर रानू साहू ने बैठक में भू विस्थापित परिवारों की समस्याओं को 10 दिनों में संकलित करने का कड़ा निर्णय लिया था । बैठक में ही जिले के अनुभवी राजस्व अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य के लिए निर्देश जारी कर दिया था । 11 नवम्बर से राजस्व विभाग अपने काम मे लग गया है और प्रभावित ग्रामो में पहुँचकर बिंदुवार समस्याओ का संकलन किया जा रहा है । इसी के साथ ही माननीय कलेक्टर ने एसईसीएल के अधिकारियों को पुनर्वास ग्रामो सहित साथ लगे ग्रामो की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया था और स्टीमेट के आधार पर पंचायत को फंड जारी किया जाना है । कलेक्टर की आक्रमक शैली का प्रशंसा भी हो रही है । अब देखना ये है कि इन सबके बावजूद भुविस्थापितों की समस्याओं का समाधान हो पाता है कि नही ।
गौरतलब है कि ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले विगत जून महीने से आंदोलन छेड़ी गयी है 8 जून को दीपका खदान की पूर्ण बन्दी के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा के बाद क्षेत्रीय व मुख्यालय स्तर पर वार्ता में एसईसीएल के उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया था वार्ता के दौरान यहाँ तक भरोसा दिलाया गया था कि सितम्बर माह में प्रगति कार्यो की समीक्षा किया जाएगा किन्तु एसईसीएल प्रबन्धन ने वादा खिलाफी करते हुए अपना मुंह मोड़ लिया । और मजबूरन भूविस्थापित संगठन ने 3 अक्टूबर से सभी खदानो के सीमा में पंडाल लगाकर धरना पर बैठ गए । इसी बीच पुनः निर्णय लेते हुए एक एक दिन के अंतराल में सभी चारो क्षेत्रो में खदान व उत्पादन बन्द करते हुए 8 नवम्बर को दीपका खदान को एक बार बन्द करा दिया गया जिससे उत्पादन और डिस्पेच सहित दूसरे कार्य प्रभावित हुआ । दूसरे दिन मुख्यालय से बोर्ड ऑफ डायरेकटर्स , व अन्य प्रमुख अधिकारी के साथ गेवरा में बैठक के उपरांत कलेक्टर रानू साहू ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कलक्ट्रेट में भूविस्थापित एवं एसईसीएल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया जिसमें जिला प्रशासन पुलिस कप्तान के सभी अधिकारी ,भूविस्थापित सहित कटघोरा व पाली तानखार के विधायक भी शामिल हुए । बैठक में ठोस कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है।
0 Comments