संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत डोंगानाला में आज हर्सोउल्लास के साथ मितानिन दिवस मनाया गया जिसमे निगरानी समिति और मितानिन लोगों को साल और श्री फ़ल से सम्मानित किया गया जिसमे ग्राम के सरपंच- पत्रिका खुरसेन्गा ने मितानिन लोगों को और निगरानी समिति बहुत बहुत आभार ब्यक्त किया सबको बधाइयां दी और साथ ही ग्राम के सचिव जगदीश कुमार टेकाम जी, पंच-बिहारी लाल पटेल जी, संतोष कुमार खुर्सेन्गा जी, त्रिवेणी यादव, रामायणमति पटेल, रामकुमारी पटेल ,यशोदा मरकाम गौठान के अध्यक्ष- चैतराम खुर्सेन्गा जी रोजगार सहायक -इन्द्रामति नेटी, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला पटेल, तुलसी सिंदराम, अहेलिया नेटी, रामेश्वरी और सभी मितानिन- हिरमत बाई, राधिका ,तिलेस्वरी, समुंद्कुँवर ,मुरित बाई, फ़िर्तिन बाई, फ़टिकन बाई एवं ग्राम के अन्य सदस्य गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments