विद्यालय स्तरीय बाल मड़ई मेला का आयोजन, विद्यार्थी बच्चों व परिजनों ने लिया हिस्सा....।



कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)आज प्रा.शा. मुढ़ाली संकुल जवाली वि.खं. कटघोरा मे विद्यालय स्तरीय मड़ई मेला का (बाल मेला )का आयोजन किया गया। 



           आज के इस कार्यक्रम  मे  सभी पालक, बालक,अौर शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों के तरह-तरह के दुकानों के स्टाल ने सभी का मन मोह लिया। प्रमुख  आकर्षण के केंद्र मे सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत माताओं का रंगोली ,मेंहदी,अौर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रहा। जहाँ माताओं ने अत्यधिक रुचि लेकर अपनी सहभागिता दिखाई ।



          विद्यालय स्तर पर माताओं के उत्साहवर्धन हेतु सभी गतिविधियों मे प्रथम एवं दृितीय स्थान प्राप्‍त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत  किया गया ।रंगोली मे प्रथम स्थान सरिता पैगंबर, दृितीय स्थान मीना किरन , मेंहदी मे प्रथम स्थान सरिता किरन ,दृितीय स्थान नंदनी किरन वैसे ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नंदनी किरन ,दृितीय स्थान गणेशी कंवर ने हासिल किया।



      आज के इस कार्यक्रम मे विशेष  रुप से शाला प्रबंध समिति  , स्वास्थ्य मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक शिवकुमार श्रीवास एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा शर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments