जयेश उपाध्याय को मिला ब्लू बेल्ट राजस्व मंत्री के हाथ।



कोरबा(IBN-24NEWS) जिले मे होनहार बालक बालिकाओं की कमी नहीं है हम बात कर रहे कोरबा जिला के बरपाली निवासी शिक्षक मुकुंद केशव उपाध्यायऔर शिक्षिका श्रीमती कल्पना उपाध्याय के पुत्र जयेश उपाध्याय, इनकी उम्र मात्र 10साल की है, पढ़ाई और खेलकूद के आलावा ताइक्वांडो मे महारत हासिल की हुई है, पढ़ने मे क्लास में अव्वल है ही, कोरबा के न्यूएरा स्कूल मे कक्षा चार में  अध्ययनरत  है, अच्छी तामिल और अच्छी शिक्षा ने इन्हें स्कूल में अव्वल बनाकर ही रखा है साथ ही महज कम उम्र में ही ताइक्वांडो जैसी खेल में महारत हासिल की हुई है ताइक्वांडो के शिक्षक सियाराम बंजारे जयेश उपाध्याय के बारे में बताते हैं अपने मेहनत और लगन पर जयेश उपाध्याय ने ताइकांडो में महारत हासिल की हुई है विगत दिनों  ताइकांडो का प्रतियोगिता कराया गया जिसमें जयेश उपाध्याय ने 5,000 नगद और मेडल प्राप्त किया विदित हो की स्कूल ज़िला ताईक्वाडो एसोसियेशन द्वारा कलरबेल्ट इग्ज़ामनिशन; सी एस ई बी के जूनियर क्लब में आयोजित हुई,बेल्ट ग्रेडिंग मुख्य अतिथि जयसिंग अग्रवाल राजस्व एवम् आपदा प्रबंधन,पुनर्वास, पंजीयन एवम् स्टाम्प मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद तथा रिशु अग्रवाल संरक्षक कोरबा ज़िला ताईक्वाडो एसोसियेशन की गरिमामय उपस्थिति में की गई।



कार्यक्रम की शुरुवात राजस्व मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर ग्रेडिंग बेल्ट समारोह का किया। खिलाड़ियों द्वारा ताईकवोंडो की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शनकिया। अपने उदबोधन में मा. राजस्व मन्त्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा स्वयं की सुरक्षा करना एक महत्वपूर्ण विधा है इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। कोरबा ज़िला एक औद्योगिक  नगरी है सार्वजनिक उपक्रम से बहुत से खिलाड़ी मेडल लाते है। कोरबा ज़िला का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल के साथ पढ़ाई में भी विशेष ध्यान दें। ग्रेडिंग में सम्मिलित सभी 55खिलाड़ियों को 5000/- (पाँच हज़ार रुपये)प्रत्येक खिलाड़ी को देने की घोषणा की। खिलाड़ियों को ग्रेडिंग बेल्ट महापौर राजकिशोर प्रसाद जी ने प्रदान किया ग्रेडिंग को सफल बनाने में सियाराम बंजारे , सुरेश क्रिस्टोफ़र, रामपुरीगोस्वामी मंच संचालक अनूप चौधरी अनन्नया जयसवाल, रोशनी पाटले का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments