पोड़ी हाईस्कूल मैदान में ट्रांसफार्मर में पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश ,जांच में जुटी पाली पुलिस...।



कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) विखं.पाली के ग्राम पंचायत पोड़ी स्थित हाई स्कूल मैदान में ट्रांसफार्मर के पास एक अज्ञात लाश मिली है जिसकी पहचान नही हो पा रही है,देखने पर लाश 3-4 दिन पुराना लग रहा है, मामले की सूचना पाली पुलिस को दी गई है मौके पर पाली पुलिस की टीम उपस्थित है ,पाली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर क्षेत्र में कोई व्यक्ति लापता होगा या कोई व्यक्ति उसको पहचानता होगा तो इसकी सूचना पाली थाने में दें।

Post a Comment

0 Comments