कोरबा/बांकीमोंगरा(IBN-24NEWS) बाँकीमोंगरा थाना क्षेत्र के खिकराम पिता स्वर्गीय श्री गनपत राम कश्यप चाकाबुडा़ गांव का निवासी है
प्रार्थी द्वारा बताया गया कि बेदलाल साव पिता श्री रविशंकर साव जाति-तेली ग्राम-गिधामुण्डा गाँव पोस्ट आॅफिस -पझरापाली थाना - बसना तहसील - सरायपाली जिला - महासमुंद का निवासी हैं।
बेदलाल साव ने खिकराम से छःहजार की ठगी कि है बेदलाल साव ने जो कि खिकराम एक गरिब परिवार से हैं।अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी काम करता है खिक राम ने बताया है की वो बेदलाल साव का मोबाइल नंबर-9669423800 से खिकराम के मोबाइल नंबर 9827415748 पर फोन काल के मध्यम से पिछले साल दीपावली में पैसा मँगा था जिसमें बेद लाल साव पिता रवि शंकर साव बोला कि आज मेरे घर में पैसा नहीं है और आज दीपावली का दिन हैं।तो आप मुझे 6.000 हजार रुपये उधारी चला दिजिए आप से निवेदन करता हूँ खिकराम जी से बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली मनाने के लिए मेरे पास पैसा नहीं है इस लिए भैया तो आप कुछ दिनों के पैसा चला दिजिए ऐसा बोलकर आपबीती सुनकर मैं खिकराम 6000 हजार पैसा दिया था फोनपे के माध्यम से खिकराम ने अपने खाता से दो हजार रुपये फोन पै के मध्यम से सेंड किया और खिकराम ने अपने पत्नि के खाता से चार हजार रुपयें फोन पै के मध्यम से सेंड कर दिया दिनाँक - 14-11-2020 को जिसमें बेदलाल साव को टोटल रुपयें छः हजार रुपयें दिया गया जिसमें अब पैसा लौटाने नही रहा है वापस पैसा मागने पर एक साल से घुमा फिरा रहा हैं।और आज दिनाँक - 09-11-21 दिन- मंगलवार हैं।और पिछले दीपावली का दिन बेदलाल साव को पैसा दिया गया था।और खिकराम ने बाँकी मोंगरा थाना प्रभारी से न्याय का गोहर की हैं। और फर्जी तरीके से पैसा ठगने वाले बेदलाल साव पर उचित कार्यवाही कि गुहार लगाई है।
0 Comments