फॉरेस्ट विभाग की मनमानी के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मजदूरों ने की शिकायत....।

जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने कहा मजदूरों का एक-एक पैसा मजदूरों को मिलेगा।


संवाददाता-जाहिर जुंजानि

गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) मजदूर पहुचे फारेस्ट विभाग की मनमानी को लेकर जिलाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इदरीश अन्सारी के पास मिली जानकारी के अनुसार मामला खोडरी ग्राम पंचायत का है मजदूरों से पौधा रोपड़ी का काम वन विभाग परीक्षेत्र मे खोडरी मे कराया गया था वर्ष 2019 से 2020 तक स्थाई रोपड़ी बीट के खोडरी मे पौधा तैयारी का कार्य बीट गार्ड सुन्दर पैकरा के निगरानी मे कराया गया था मगर  एक साल से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली मजदूरों के द्वारा लगातार अपनी मजदूरी के लिए बीट गार्ड से लेकर फारेस्ट के ऑफिस का चक्कर लगा  के थक गए मगर मजदूरों की समस्या को कोई सुनने वाला  नहीं  इसी परेशानी को लेकर आज मजदूरों ने जिलाध्यक्ष इदरीश अन्सारी के पास जिला कार्यालय पहुचे और अपनी शिकायत लिखित मे दी जिस पर जिलाध्यक्ष ने मजदूरों को पूरा भरोसा दिलाया की आप के खून पसीने की कमाई हुई मजदूरी  पूरी पूरी दिलाई जायेगी जिस पर मजदूरों मे अपने एक साल की मजदूरी मिलने की उम्मीद जाग गई है।


 हमारे संवाददाता ने जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी से ज़ब पूछा की इस तरह की मजदूरों की समस्या जिले मे लगातार आ रही है इसके बारे मे आप क्या कहना चाहेंगे तो इंटक अध्यक्ष ने बताया की अभी तो मुझे तीन साल से ये जिम्मेदारी मिली है और अभी तक हमारे इस संगठन के माध्यम से हजारों मजदूरों का हक दिलाया जा चूका है मजदूर खेती से फुरसत हो जाए उसके बाद पुरे जिले इंटक के पदाधिकारियों की न्युक्ति की जायेगी जिसे आने वाले समय मे इस जिले मे मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय पर पूरी तरह  विराम लगाया जाएगा साथ ही  मजदूरों की शिकायत पर अध्यक्ष ने डीएफओ संजय त्रिपाठी को  फोन लगया मगर डीएफओ ने फोन रिसीव नहीं किया।

Post a Comment

0 Comments