संवाददाता- हीरा दास महंत
कोरबा/भैरोताल(IBN-24NEWS) वार्ड भैरोताल आनंद नगर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने मितानिनों को श्रीफल और साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।
इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य संयोजक धन बाई कुलदीप ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। इस मौके पर श्रमिक नेता जनक दास कुलदीप, पार्षद प्रतिनिधि सतीश चन्द्रा, भारती देवांगन, विजया साहू,उमा पटेल,रूखमणी राठौर, हीरा देवी,वर्दानी एक्का,अनिता खूंटे,ललिता बरेठ,रामकुमारी पटेल,देवलता साहू,तुल बाई कंवर, राजकुमारी केंवट, एवं आरोग्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments