संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट रायपुर
तिल्दा(IBN-24NEWS) तिल्दा नेवरा युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के नेतृत्व में तिल्दा नेवरा पहुचे नगरीय निकाय व श्रम विकास मंत्री आदरणीय डॉक्टर शिव कुमार डहरिया जी का भव्य स्वागत तुलसी मैं किया गया।
वहाँ से बाइक रैली के रूप मे युवा नेताओ ने मंत्री का स्वागत किया, मंत्री जी वार्ड नम्बर 22 में बने भीमराव अम्बेडकर भवन लोकार्पण व साहू समाज शपथ ग्रहण सामरोह में शामिल होने तिल्दा नेवरा पहुँचे जिसमे मुख्य रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ओमसिंह ठाकुर अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू मार्कण्डे एनएसयूआई प्रदेश सचिव व एल्डरमैन राहुल तेजवानी युवा नेता सौरभ सिरमौर,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह ,एल्डरमैन शरद वर्मा,दिलीप देवांगन एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष निखिल मांडले ,युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक अविनाश लालवानी,युवा कांग्रेस शहर अध्य्क्ष सृजन सोनी मुकेश मोटवानी अमन वाधवा,निखिल सिंह,विजय थवरानी ,हुमेद खान छोटू नावरंगे, रिंकू सरपंच ललित कुर्रे, सरपंच गुलाब यदु,अद्वितीय झा,अज़हर,भूपेंद्र सेन,हिमांशु तिवारी ,टिकेश्वर साहू वेदप्रकाश पाल, सुनील पाल, सिद्धार्थ गिरी, विशाल राव रुद्र कश्यप,लक्की,राजेश ,जितेन्द्र ,ओम प्रकाश,हर्ष पांडेय ,प्रियांशु यादव ,भूषण वर्मा,मनीष यादव, मनीष वर्मा, बाबा तिवारी, समीर साहू, क्रिश वर्मा, रामा निषाद , आकाश , योगेश , दुगेश्वर ,गौरव , साहिल कुर्रे , रोहन रोशन राहुल सन्नी रोहित प्रियांशु यादव अमन , कमलेश गौरव धीवर ,सुमीत ठाकुर, गगन दास मानिकपुरी,सूरज ठाकुर, धनेश्वर यादव, थान सिंह यादव, मुकेश यादव, प्यारे लाल वर्मा, दीपक वर्मा,भूपेंद्र दास, राजेश पाठक, साहिल यादव, सुनील यादव, आशीष यादव, हीरा सिंह, डागेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव, मुकेश नेताम, किशन वर्मा, खिलावन वर्मा, बलराम यादव , पवन निर्मलकर राजू वर्मा लाखन चौहान गुलाब यदु मनोज यदु,चेतन नायक ललित कुरे सौरब वर्मा रूपेश वर्मा ओमकार पाल चन्द्रशेखर पांसे पुनानन्द पाल नीतिन दिनेश एवं सैकड़ो की संख्या में युवा साथीगण शामिल हुए।
एल्डरमैन राहुल तेजवानी ने नगर मैं झूलेलाल चौक निर्माण की मांग दीनदयाल चोक से अग्रेसन चौक तक ट्यूबलर पोल,अशोक रोहरा के घर से सुदामा कुन्दनी के घर तक cc रोड व नाली निर्माण,हरीश बूट हाउस की गली से सिंधी पंचायत भवन के पीछे तक रोड निर्माण की मांग मंत्री से की जिसका एस्टीमेट बनाने कर प्रस्तुत करने को नगरपालिका अधिकारी जी डी डहरिया को निर्देशित किया।
0 Comments