गोंगपा के संस्थापक पेन गोंड़वाना रत्न हीरा सिंह मरकाम का प्रथम उरचेतिमान व पुनरुत्थान राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन...।




कोरबा(IBN-24NEWS) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक पेन गोड़वाना रत्न हीरा सिंह मरकाम जी प्रथम उरचेतीमान व पुनरुत्थान राष्ट्रीय सम्मेलन ग्राम पंचायत तिवरता  में किया गया। दादा हीरा सिंह के समाधि स्थल पर पूजा अर्चनापूरे विधि विधान के साथ गोड़वाना विधिवत की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिह मरकाम व राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम के रूप में उपस्थित थे।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री असरफी सिह परस्ते,इस्माइल खान,मदन सिंह गोड़, अनिल गोड़, हेमलाल गोड़, नन्द किशोर राज,राय सिह जगत,माधव सिह मरकाम उपस्थित थे। गोंगपा राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने कहा कि आज गोड़वाना रत्न पेन दादा हीरा सिंह मरकाम जी का प्रथम पुण्यतिथि है,जिसको गोड़वाना पुनरुत्थान दिवस के नाम पर जाना जाएगा।देश के हर जगह पर दादा का पुनरुत्थान दिवस मनाया जा रहा है।


प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश  के 52 जिले में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ज्यादा प्रभाव शील है।वन तू टेन फार्मूले के साथ चलने को कहा।कार्यक्रम में पेन दादा हीरा सिंह मरकाम जी के कार्यकाल व उनके उप्लधियों के बारे में बताया गया। पेन दादा जी न सिर्फ राजनैतिक बल्कि एक सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए आदिवासियों में काफी लोकप्रिय रहे हैं।गोड़वाना पुनरुत्थान संघर्ष हेतु गोड़वाना महासभा केंद्र तिवरता,जेवरा,परसाहिनाला, कोटा,जांजगीर, कोरबा महासभा व कोयानुपेम गोड़वाना महासभा छत्तीसगढ़, संयुक्त महासभा गोड़वाना केंद्र पालीगढ़ रतनपुर, गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन एवं सामाजिक संगठन आदिवाशी सक्तिपीठ कोरबा,संभु सकती सेना,सर्व आदिवासी समाज,आदिवाशी विकास परिषद,आदिवासी पीपुल फेडरेशन तथा ST, SC, OBC की सामुहिक संगठन से विकास हो सकता है। प्रथम उरचेतिमान व गोड़वाना पुनरुत्थान में समिलित होने के लिए उत्तरप्रदेश,बिहार,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,दिल्ली व अन्य राज्य व आसपास के सभी लोग उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments