संवाददाता-अजय महंत के साथ प्रियेश दीवान की रिपोर्ट
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS)विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुतर्रा एवं बिंझरा मे विराजित जगत जननी मां दुर्गा के दर्शन को पहुंचे मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पाली तानाखार विधायक माननीय मोहित राम केरकेट्टा जी द्वारा बिंझरा कार्यक्रम के मंच से अपने संबोधन में प्रदेशवासियों एवं पाली तानाखार की जनता को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।
तथा बिंझरा में 3 लाख रुपए से मंच निर्माण एवं महिला समिति के मांग पर महिलाओं के लिए 5 लाख रुपए मे शेड निर्माण की घोषणा उनके द्वारा की गई एवं ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना तथा तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर तत्काल निराकरण करने निर्देश दिया गया ।
उक्त अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत सदस्य प्रदीप जयसवाल जी जनपद सदस्य श्रीमती अनीता यादव जी कांग्रेसी नेता गजानंद प्रजापति जी गोगपा नेता सुरेश पोर्ते,विष्णु यादव व सरपंच पंच तथा सुतर्रा में राजेश श्रीवास उपसरपंच जितेंद्र कुमार कृपाल सिंह मरकाम राजकुमार यादव हलधर मरावी गोलू जायसवाल विजय डीक्सेना एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments