चैतमा चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायत सेन्द्रीपाली में किया गया चलित थाना का आयोजन.....।

 



कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS)ग्राम पंचायत सेदरीपाली में  चैतमा पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रनाथ नायक के नेतृत्व में चलित थाना का आयोजन किया गया, लंबे अंतराल के बाद चैतमा चौकी  द्वारा चलित थाना का आयोजन किया जा रहा, जिसमे कई ग्रामीण लाभ उठा रहे है,और कई ग्रामपंचायत लाभ उठा रहे है,उल्लेखनीय है कि कोरबा जिला के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के दिशा निर्देशन पर पुलिस विभाग द्वारा इस मुहिम की शुरुआत की गई है।


जिसमे पुलिस ग्रामीणों के बीच जाकर घंटों समय व्यतीत कर लंबे समय से पुलिस और आम नागरिक के खौफ को पाटने का प्रयास किया गया है  ग्राम पंचायत सेदरीपाली मे के चलित थाना में उपस्थित लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए चौकी प्रभारी ने लोगो से अपील की कि पूर्ण नशा बंदी से ही सभ्य समाज की स्थापना की उम्मीद की जा सकती है,नशा और अंधविश्वास से अब तक ज्यादातर घटनाएं होती रही हैं, चलित थाना में  ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, सोना चांदी के सफाई के नाम पर ठगी के बारे से, बचपन बचाओ एवं दत्तक ग्रहण योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।


 ग्रामीणों द्वारा कुछ घटनाओ की शिकायत की गई जिसे  त्वरित  निराकरण किया गया पुलिस द्वारा लोगो को बताया गया कि कोई भी आदमी संदिग्ध अवस्था में दिखे, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटने से पहले ऐसे लोगो पुस्टि हो सके, इस कार्यक्रम मे चैतमा चौकी के स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments