कोरबा(IBN-24NEWS)छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में क्रमबद्ध आंदोलन का आगाज हुआ है दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक स्थानीय जन प्रतिनिधियों जिसमें सांसद विधायक मंत्रीगण आदि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाना है इसी कड़ी मेंआज राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष माननीया फूलोदेवी नेताम जी को संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन जी प्रांतीय महासचिव व बस्तर संभाग प्रभारी यशवंत देवांगन संभागीय अध्यक्ष शिवराज ठाकुर जिला अध्यक्ष कौशल नेताम जी की विशेष उपस्थिति में 1 सूत्री मांग सहायक शिक्षक L.B. संवर्ग की वेतन विसंगति एवं शिक्षा गारंटी गुरुजी संविदा शिक्षक और शिक्षाकर्मियों के पूर्व सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान लाभ दिए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिस पर माननीया सांसद महोदया ने संघ को आश्वस्त करते कहा की हम आपकी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाकर इस संबंध में चर्चा करेंगें. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष द्वय श्रवण मरकाम निर्मल पांडे सचिव चंदूलाल देशमुख प्रवक्ता रोशन हीरवानी मीडिया प्रभारी रामदेव कौशिक अमित मंडावी श्रीमती मनीषा मरई ब्लॉक अध्यक्ष माकड़ी जयलाल पोयाम फरसगांव मिट्ठू मांझी कोण्डागांव संतोष जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष सुकमन नेताम बडेराजपुर सुभाहू नेताम केशकाल देवेंद्र कुपाल डमरु मरकाम महेश पटेल भगत नाग रुपेन्द्र कौशिक सुनील मंडल सुधीर कुमार सोनाराम यादव प्रेम लाल यादव योगेश कुमार कुंजाम जीवन लाल मरकाम दुखी राम मरकाम महेश कुमार साहू निलेश कुमार यादव संदीप मंडावी श्रीमती संगीता भगत घनश्याम सम्रत संपत मातरम छविलाल भट्टी श्रीमती ढाकेश्वरी पटेल श्रीमती कुंती देवी साहू श्रीमती संगीता ध्रुव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments