जल्द सड़क मरम्मत नहीं होने पर करेंगे वृहद आंदोलन - शशि पटेल युवा मोर्चा अध्यक्ष।
संवाददाता- महेन्द्र सिदार की रिपोर्ट
रायगढ़/धरमजयगढ़(IBN-24NEWS) जय स्तंभ चौंक पर आज भारतीय जनता पार्टी यूवा मोर्चा के नेतृत्व में रोड की जर्जर हालत को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया।वहीं प्रदेश के कांग्रेस सत्तारुढ़ भूपेश सरकार प्रदेश की हालत से नजरें चुरा अन्य प्रदेश के हालातों पर नजरें गड़ाए बैठे हुए हैं।व उन्हें प्रदेश की जर्जर सड़कों की हालातों से कोई सरोकार न होने के साथ प्रदेश के बिगड़ते हालातों के साथ सड़कों की मरम्मत करने की मांग को लेकर आज धरणा पर घण्टों लोग बैठे रहे।वहीं इससे पूर्व में भी सड़कों के बदहाली को लेकर मरम्मत करने की मांग करते हुए यूवा मोर्चा द्वारा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था,लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी व सड़कों की हालत आये दिन रखरखाव के अभाव में ख़्सत्ता होता चला गया व आवागमन करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना इन दिनों मार्ग पर चलने करना पड़ रहा है।
हालांकि पीडबलूडी विभाग के अधिकारी का कथन है, की शासन के नियमानुसार 15 अक्टूबर तक रैनी सीजन बारिश का मौसम होने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हो पा रहा है, बारिश खतम होते ही नई सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा।अधिकारी ने बताया पत्थलगांव बस स्टेंड से लेकर चोढ़ा तक 90 किलो मीटर नई सड़क बनाने शासन द्वारा 147 करोड़ राशि स्वीकृत हो चुकी है,टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है,अनुबंध की कार्यवाही भी पूरी होने के कगार पर है।पुरानी सड़क को उखाड़कर नया सड़क निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा। फिलहाल रोड में बड़े बड़े गड्ढों को पाटने की बात कही गई है।
इधर बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि पटेल ने मिडिया से से चर्चा के दौरान बताया कि कांग्रेस के जिम्मेदार ओहदेदारों सहित शासन एवं सत्ता में रह रहे नेताओं को अंधे एवम बहरे, गूंगे होने की संज्ञा दी।उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए आगे कहा की सबकुछ जानकर भी नेता मौनी बाबा बनकर बैठे हैं,जनता की तकलीफों से इनका कोई सरोकार नहीं है,सड़क की हालत जर्जर हालत पर पहुँच चुकी है।लोग जान जोखिम में डाल सड़कों पर इन दिनों आवागमन करने को मजबूर हैं। ,आने जाने वाले आम नागरिकों से लेकर सभी जानो को आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यूवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है की,यथा शीघ्र सड़क में सुधार नहीं करने की स्थिति में, मांग नहीं मानी जाती है तो वे आगे और भी बड़ी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
0 Comments