नशेड़ियों पर होगी निगरानी, बेचने पर होगी कार्यवाही।

 


संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा/पोंड़ीउपरोड़ा(IBN-24NEWS) ब्लॉक पोंड़ी उपरोड़ा, ग्राम पंचायत कोनकोना के सरपंच व ग्रामवासी द्वारा निगरानी समिति गठन किया गया, जिसमें सरपंच श्रीमती अमिता राज को समिति अध्यक्ष बनाया गया, ग्राम पंचायत कोनकोना में आम बैठक कर समस्त ग्राम की महिला व पुरुषों द्वारा यह निर्णय लिया गया, कि आज से नशा मुक्त ग्राम बनाना है।


 सरपंच द्वारा बताया गया कि, आज से कोई महुआ शराब बनाता हो या गांजा व नशीला पदार्थ बेचता हो उस पर पूर्ण कानूनी कार्यवाही किया जाएगा ग्राम में शराब पीकर हुल्लड़ शोर मचाएगा उस पर सख्त 5000रुपए जुर्माना समिति द्वारा तय किया गया है और दुकानों में महुआ खरीदी बिक्री पर भी प्रतिबंधित किया गया है इस तरह के कार्य से गांव में , नशा से होने वाली अपराध व घरेलू हिंसा में कमी आयेगी व गांव में शान्ति बना रहेंगी , ग्राम बैठक में उपस्थित पंचायत  सरपंच, पंच गण व समस्त ग्रामवासी।

Post a Comment

0 Comments