गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में खेदापाली के पास घण्टों रहा मार्ग अवरुद्ध।



संवाददाता- महेंन्द्र सिदार की रिपोर्ट


रायगढ़/धरमजयगढ़(IBN-24NEWS)  छाल क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर व छाल क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण यहां के भू भागों का अधिग्रहण का किया जाना पाया गया जहाँ क्षेत्र के भूहक स्वामी के जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा, विस्थापन नीति के तहत पुनर्विस्थापन नीति के साथ प्रभावितों को रोजगार मुहैया कराने जैसी नीति को लेकर कोलइंडिया के उपक्रम एस ई सी एल  द्वारा क्षेत्र के प्रभवितो को दशकों से छलते आ रहा है।जिसे लेकर गोंडवाना गड़तन्त्र पार्टी के बैनर तले क्षेत्र के प्रभावितों द्वारा तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर आज खेदापाली चौक के पास सुबह आठ बजे से बारह बजे तक  चार घण्टों तक आर्थिक नाकेबंदी कर सड़कों पर आवागमन करने वाले वाहनों के चक्के रोक  नारेबाजी करते हुए क्षेत्र के विभिन्न समस्यों का निराकरण करने की मांग को लेकर प्रभावित ग्रमीणों शहित पार्टी के जिलास्तरीय विभिन्न पसाधिकारी व कार्यकर्ता ने मिलकर  आज चार घण्टे के लिए मार्ग अवरुद्ध कर दिया।जहां मार्ग अवरुद्ध होने के कुछ ही समय बाद उपक्षेत्रीय प्रबन्धन धरनास्थल पहुँच लोगों को आस्वस्त करने का प्रयास करते रहे वहीं लोगों द्वारा  प्रसासनिक  जिम्मेदार अधिकारी  के इंतजार करते हुए निश्चित समय अवधि में  मांगे पूर्ण होने का अस्वासन पश्चात मार्ग खोलने की बात कहा गया।जहाँ तहसील स्तर से नायब तहसीलदार  के आने व  एस ई सी एल छाल उपक्षेत्रीय प्रबन्धन के उपस्थिति में तेरह सूत्रीय मांगों में विभिन्न मांगों का निराकरण के साथ एक माह का समयावधि के  दौरान जायज मांगो पर मोहर लगाने के साथ सड़कों के गड्ढों की भराई का काम तत्काल किये जाने के साथ छाल से एडू तक कि जर्जर सड़कों को आवागमन हेतु मरम्मत का काम प्रारम्भ होना प्रबन्धन द्वारा बताया गया।जहाँ गों ग पार्टी  के जिला स्तरीय  पदादिहिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनों द्वारा एक माह के अंदर मांगे पूर्ण होने पर पुनः धरना प्रदर्शन करने की बात कह आपसी सामंजस्य कर प्रदर्शन समाप्त किया।



पूर्व जिला उपाध्यक्ष गों ग पा  साओंकीलाल नेताम :-  पार्टी के बैनर तले आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी किया गया था जिसमे क्षेत्र के विभिन्न समस्यों के साथ एस ई सी एल द्वारा भूअर्जन,पुनर्विस्थापन व रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर खेदापाली चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया ।

ब्लाक अध्यक्ष गों ग पा परमेस्वर सिंह राठिया:- क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोनल किया गया जिसमें पार्टी के बैनर तले यह आंदोनल को अंजाम दिया गया व जहाँ प्रबन्धन व तहसीलदार द्वारा समस्यों का निराकरण एक माह के अंतराल में करने की बात कहे जाने पर आपसी समझौता के साथ हड़ताल समाप्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments