ग्राम चाकाबुड़ा में पहली बार मनाया गया विश्वकर्मा जयंती...।




कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा में देवशिल्पी विश्वकर्मा बाबा कि जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ बजरंग चौक चाकाबुड़ा में मनाया गया गया ।गांव के महिलाएं पुरूष व बच्चे आरती की थाली लेकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने के लिए पूजा स्थल पर पहुंचे।  भगवान की आराधना की गई। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से नई ऊर्जा मिलने के साथ ही कामकाज में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं।



 देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गयी।।  हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर सरपंच पवन सिंह कमरो,जितेंद्र जोशी,रामगोपाल जोशी,श्याम शर्मा,प्रेम लाल पटेल,सुरेश पटेल,नवल जोशी,हेमन्त,चमरा सिंह,गोरे लाल श्रीवास,सुंदर पटेल,ने कार्यक्रम के दायित्व को बखूबी से निभाया।

Post a Comment

0 Comments