कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हरदीबाजार ब्लॉक ईकाई की कल दिनांक बुधवार को शाम 6 बजे ग्राम लिटियाखार में तिरु भुवन सिंह श्याम की अध्यक्षता में रखा गया था । जिसमे राजा शंकरसाह मरावी व रघुनाथ साह मरावी जी के शहादत दिवस के कार्यक्रम की जानकारी दी गयी, शिव मंदिर पाली से पसान तक कि बाइक रैली में अधिक से अधिक गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के सभी सदस्यों को शामिल होने को कहा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिरु समार सिंह अर्मो, राम भजन जगत (युमो जिला महामंत्री कोरबा), प्रहलाद जगत (गोडवाना युवा शक्ति मिडिया प्रभारी), जान सिंह उइके (संयोजक आयुष), रविशरण पाल सिंह ओरकेरा (युमो अध्यक्ष हरदीबाजार), अनुप सिंह मरावी (अध्यक्ष गोगपा कटघोरा), महेश मरावी (सलाहकार), शत्रुहन सिंह पोर्ते (उपाध्यक्ष गोगपा कटघोरा), अनिल उइके , कीर्ति राज, पूजा श्याम (सेक्टर अध्यक्ष लिटियाखार), सरोज कोराम , समाज के पदाधिकारी एवं ग्राम के मातृशक्ति पितृशक्ति उपस्थित थे ।
0 Comments