कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) ग्राम गुडरूमुडा रविवार को धर्म संस्कृति रूढ़ी प्रथा विषय पर कार्यक्रम रखा गया था । जिनमें मुख्य अतिथि तिरू इन्द्रपाल सिंह मरकाम (पुनेमाचार्य) के द्वारा गोण्डी धर्म, संस्कृति, रुढ़ी प्रथा, तीज त्यौहार, रीति रिवाज को चार्ट के माध्यम एवं प्रमाणिक दस्तावेज से विस्तृत बताया साथ ही समाज की नई दिशा की ओर अग्रेषित किया । क्रार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जान सिंह उइके (आयुष संयोजक ) ने भी गोण्डवाना की इतिहास को बताते हुए हमारे गोण्डी रीति नीति संस्कार नेग को विस्तृत बताया । अनुप सिंह मरावी (अध्यक्ष गोगपा कटघोरा) ने धर्म कॉलम के विषय मे चर्चा करते हुए बड़ादेव ठाना डुमरकछार चौक को के केन्द्र बिन्दु बताया । प्रभा पोर्ते (उपाध्यक्ष रायताड जंगो दाई समिति डुमरकछार) ने मातृशक्ति प्रकोष्ठ समिति के बारे में बताया महेश मरावी (गोगपा सलाहकार) ने गोण्डी धर्म सेवा संरक्षण समिति के बारे में बताया । इस कार्यकम में पांथा प्रमण्डल के अध्यक्ष नारायण सिंह मरावी, जनक ओरकेरा, चन्दन बाई कंवर (सरपंच), गीता राज (मंच संचालक) अरुण ओरकेरा (Gsu जिला कोषाध्यक्ष), पप्पू, सूरजपाल, Gsu ग्रामीण इकाई के लया लयोर, गांव की पितशक्ति एवं भारी संख्याओं में मातृशक्ति उपस्थित थे।
0 Comments