कटघोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, एक आरोपी से 3 लीटर कच्ची महुआ शराब किया जप्त।




कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में कटघोरा पुलिस के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।इसी तारतम्य में दिनाँक 26/09/2021 को कटघोरा पुलिस को मुखबीर के जरिये ग्राम भांठापारा छुरीकला में अवैध शराब बिक्री करने के लिए रखने की सूचना मिलने पर थाना कटघोरा से शराब रेड कार्यवाही हेतु तत्काल एक टीम गठित कर रवाना किया गया, जो मुखबीर के बताए स्थान पर ग्राम छुरीकला में संतोषी बिंझवार पति स्व.राज कुमार बिंझवार उम्र 27 वर्ष साकिन रावणभांठा छुरीकला थाना कटघोरा के घर में दबिश दिये जहां वह हाँथ भट्टी से निर्मित देशी अवैध महुआ शराब एक सफेद रंग के जरकिन में तथा प्लास्टिक के कोकोकोला बॉटल में जुमला 3 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत 300रुपये बिक्री करने के लिए छुपा कर रखा गया था।जिसे गवाहों के समक्ष नोटिस दिया गया जो शराब रखने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से पेश करने पर गवाह के समक्ष 3लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। और जिसे थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Post a Comment

0 Comments