विधायक विकास उपाध्याय ने ठक्करबापा वार्ड में नाली पुलिया सड़क सहित सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने दिए निर्देश...।




संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट


रायपुर(IBN-24 NEWS) आज रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने नगर पालिक निगम रायपुर के अंतर्गत आने वाले ठक्करबापा वार्ड नम्बर 17 के शिवानंद नगर सुदर्शन नगर एवं न्यू दीक्षा नगर क्षेत्र में विधायक निधि संधारण मद विकास शुल्क मद की राशि से लगभग 25 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से जनहित में जनसुविधा हेतु वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद दिलेश्वरी अन्नूराम साहू जोन 1 के जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर जोन सहायक अभियन्ता  दीपक देवांगन सहित वार्ड 17 के क्षेत्र के गणमान्य जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं नवयुवकों की उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर वार्ड में नई नालियों पुलिया सड़क के निर्माण सहित सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के नवीन विकास कार्यों को करवाने हेतु भूमिपूजन करके शुभारम्भ किया. पश्चिम विधायक उपाध्याय ने जोन कमिश्नर को स्वीकृति अनुसार वार्ड 17 के क्षेत्रों में तत्काल नये विकास कार्य प्रारम्भ करवाकर सभी विकास कार्यों को तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग के माध्यम से गुणवत्तायुक्त तरिके से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये.वार्ड पार्षद दिलेश्वरी अन्नूराम साहू ने वार्ड नम्बर 17 में नये विकास कार्य प्रारम्भ करवाने पर समस्त वार्डवासियों की ओर से रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को हार्दिक धन्यवाद दिया।



Post a Comment

0 Comments