संवाददाता-सागर बात की रिपोर्ट
रायपुर(IBN-24 NEWS) रायपुर थाना गंज विवरण नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराधों पर नियंत्रण विशेषकर चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चाकू रखकर संदिग्ध रूप से घुमने वालों की चेकिंग व पतासाजी कर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 07-08.09.2021 की दरम्यिानी रात्रि करीबन 03ः00 बजे थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह स्थित ओव्हर ब्रीज के पास होण्डा मोटर सायकल में 02 व्यक्ति सवार होकर तेज गति से जा रहे थे जिन्हें गश्त ड्यिूटी में तैनात थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा रूकवाने का प्रयास करने पर मोटर सायकल के चालक ने वाहन को और तेज गति से चलाकर दोनों भाग रहे थे जिसे गंज पुलिस की टीम द्वारा पीछा करते हुए दौड़ाकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम विशाल डे एवं रामा निषाद निवासी भनपुरी खमतराई रायपुर का होना बताया टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उनके पास एक बटनदार धारदार हथियार रखा होना पाया गया जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग बटनदार धारदार हथियार एवं होण्डा मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 158/21 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया आरोपियान अपराध करने के उद्देश्य से धारदार हथियार रखकर घुम रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी
01 विशाल डे पिता प्रदीप डे उम्र 20 साल निवासी विजय नगर भनपुरी खमतराई रायपुर।
02. रामा निषाद पिता नरेश निषाद उम्र 25 साल निवासी नगर भनपुरी खमतराई रायपुर।
0 Comments