एटीएम से रकम चोरी करने वाले आरोपी को कटघोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार....।




कोरबा/कटघोरा(आई.बी.एन.24 न्यूज) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक16/08/2021  को प्रार्थी चंद्रशेखर छिरसागर पिता ढालूराम छिरसागर उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्र.18 बीटीआई चौक जांजगीर थाना जांजगीर छ.ग.के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर प्रथम सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 10/08/2021 को सुबह 04:45 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुरानी बस्ती कटघोरा में स्थित एसबीआई एटीएम से एटीएम का शटर टेम्परिंग कर 10,000 रुपए नगद निकाल लिया गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 216/2021धारा 379 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था।इसी तारतम्य में जिला सूरजपुर के थाना जयनगर का अपराध क्र 185/2021 धारा 380,34 भादवि के मामले में एक आरोपी मोहम्मद रासीद अली पिता आबिद अली उम्र 38 वर्ष वर्तमान पता बदरी आवास मेहदौरी रसूलाबाद तेलियरगंज पोस्ट जोधाबल(कलबेरी) थाना तेलियारगंज चौकी बेली, जिला प्रयागराज इलाहाबाद उ.प्र. हा.मु.नरसिंहगढ़ पोस्ट मुआर आधारगंज थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ छ.ग.को एटीएम शटर टेम्परिंग कर पैसा चोरी करते पकड़ा गया था।जिसने पूछताछ पर अपने मेमोरेण्डम कथन में थाना कटघोरा क्षेत्रान्तर्गत पुरानी बस्ती स्थित एसबीआई एटीएम का शटर टेम्परिंग कर 10,000 रुपये की चोरी करना स्वीकार किया था।जिसका  माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी से विधिवत पूछताछ किया गया जो आरोपी घटना दिनांक को अपने अन्य साथी फिरोज एवं वासिक के साथ मिलकर पुरानी बस्ती स्थित एसबीआई एटीएम का शटर टेम्परिंग कर10,000 रुपये की चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।अन्य दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


गिरफ्तार आरोपी

 मोहम्मद रासीद अली पिता आबिद अली उम्र 38 वर्तमान पता बदरी आवास मेहदौरी रसूलाबाद तेलियारगंज पोस्ट जोधाबल (कलबेरी) थाना तेलियारगंज चौकी बेली, जिला प्रयागराज इलाहाबाद उ.प्र.हा.मु.नरसिंहगढ़ पोस्ट मुआर आधारगंज थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ छ.ग..।

Post a Comment

0 Comments