कटघोरा (IBN-24NEWS) भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के विस्तार संचालन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या विनोद महंत की अनुमति एवं जिला अध्यक्ष कोरबा के गणेश दास महत के दिशा निर्देशन से कटघोरा ब्लॉक के सफल संचालन हेतु चयनित पदाधिकारियों को अतिरिक्त नियमानुसार कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।
और उनसे अपेक्षा की जाती है कि सामाजिक मर्यादा का निर्वहन करते हुए आपसी भाईचारा एकता एवं समाजस्या स्थापित कर वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए सामाजिक विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का दिशा निर्देश किया गया है दिनांक 03 /09/ 2021 को कटघोरा ब्लॉक के डोंगरी सोसाइटी इकाई में सामाजिक बैठक की आहूत की गई थी इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज कटघोरा ब्लॉक इकाई की अध्यक्ष लक्ष्मण दास महंत नेकी इस बैठक आसपास सोसाइटी इकाई की सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में ग्राम मोहनपुर निवासी फिरतदास महंत को ब्लॉक इकाई का फूल माला पहनाकर उपाध्यक्ष घोषणा किया गया डोंगरी इकाई के अध्यक्ष अगम दास महंत फूल माला पहना स्वागत किया गया महंत ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे समाज के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करूंगा एवं अपने पद गरिमा माय को ध्यान में रखते हुए कार्य का निर्वहन करूंगा इस कार्यक्रम में मोहनपुर राल डोकरी खार डोंगरी कोर बी घुचापुर मुढाली डकनिया बल्गी खार तिलवारी पारा ढुरेना गोपालपुर पोड़ी झाल कथा तराईडाढ कोटेश्वर नागोई के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया और इस सामाजिक बैठक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में गोलन दास सुमेर दास नारायण दास मनबोध दास लक्ष्मण दास फेकू दास श्याम दास शिवम दास संतोष दास चंदन दास फूल दास जंगल दास कलिदास नारायण दास हेमंत दास समुंद दास आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments