चैतमा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती....।





कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। ग्राम चैतमा में भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर निर्माण से जुड़ी मशीनों, औजारों, दुकानों आदि की पूजा विधि विधान से की गई। मान्यता है कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से दुर्घटनाओं, आर्थिक परेशानी आदि का सामना नहीं करना पड़ता है। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर ग्राम चैतमा  में बड़े ही श्रद्धा उल्लास के साथ पूजा अर्चना की गई। चैतमा बस स्टेण्ड मे नवयुवक अमुद भारिया, जीत, प्रमोद अग्रवाल, शीतल शर्मा, पुराण कंवर, लव लाल अजीत भारिया, नरेंद्र सोनवानी, दिलीप दास, संतोष दास अशोक कुमार कौशल प्रजापति योगेंद्र केवर्त,जीतू प्रजापति आदि नवयुवक द्वारा विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा के द्वारा पूजा कर विश्वकर्मा जयंती मनाई गईं के बस स्टेण्ड मे प्रतिमा स्थापित कर लोगो ने पूजा आराधना की। वहीं भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। जिसमे सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की आज स्थापना की गई है जिनका कल विधिविधान के साथ पूजा हवन के बाद विसर्जन किया जाएगा। कला का देवता कहा जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इन्होंने ही भगवान शिव के कहने पर माता पार्वती के लिए स्वर्ण लंका बनाई थी जिसे बाद में रावण ने ले लिया था।

Post a Comment

0 Comments