कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कटघोरा के अपराध क्र 10/2021धारा 509(ख)भादवि आईटी एक्ट के मामले में प्रार्थी के द्वारा दिनांक 11/01/2021 को कटघोरा थाना आकर लिखित आवेदन पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी की इंस्टाग्राम में इनके नाम का फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थी के फोटो को अपलोड कर अश्लील कॉमेंट्स कर बदनाम कर रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में साइबर सेल कोरबा से अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी नरेश साहू उर्फ राजू साहू पिता स्व. ईश्वर लाल साहू उम्र 24 वर्ष साकिन ढिमरापुर दीनदयाल कालोनी रायगढ़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़ छ.ग.को उसके निवास स्थान ढिमरापुर रायगढ़ में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।पूछताछ पर आरोपी द्वारा दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार किया।आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आज दिनांक 02/09/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक नवीन देवांगन,प्रआर संदीप पाण्डेय, आरक्षक शिवशंकर परिहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments