छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 3 सितम्बर को कलम बंद आंदोलन..।

 



जिला संवाददाता - महेन्द्र सिदार की रिपोर्ट


रायगढ़/धरमजयगढ(IBN 24 NEWS) प्रदेश भर में 3 सितम्बर को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला एवं ब्लाक  ब्लाक स्तर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर धरमजयगढ संघ द्वारा प्रात:11 बजे दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

 



तत्पश्चात 1 बजे विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञ्यापन सौंपा जायेगा।संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ शशिभूषण लकड़ा प्राचार्य महाविद्यालय एवं कार्यकारी संयोजक एस.बी.सिदार साहब बीईओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने की आह्वान की है।।।

Post a Comment

0 Comments