फीका रहेगा गणेशोत्सव का रंग, कोरोना की वजह से अधिकतर जगह पर नहीं होंगे आयोजन,आयोजको मे आक्रोश...।



कोरबा/चैतमा(IBN-24 NEWS) चैतमा के नवयुवकों बच्चों मे आक्रोश देखा जा रहा है,क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण इस बार गणेश उत्सव का रंग फीका रहेगा,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी सरकार की गाइडलाइंस को देखते हुए अधिकतर जगहों पर इस साल गणेश उत्सव आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। कई ऐसी जगहें जहां सामुदायिक सहयोग से गणेश उत्सव का आयोजन होता था, लेकिन इस बार नियम कायदे के कारण लोगों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं, चैतमा के आसपास के ग्रामीणों हर साल 11 दिन तक चलने वाला चैतमा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश उत्सव इस साल आयोजन नहीं हो पाने से नवयुवकों और बच्चों करोना गाइड लाइन के ऊपर नाराजगी देखी जा रही है साल भर मे एक बार गणेश उत्सव होता वो पाबंदी के वजह से त्यौहार नहीं पा रहे है, नवयुवकों का कहना है, आम बाजार और सरकारी कार्यालयों मे करोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो पा रहा लोग बगैर मास्क और सोशियल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है और धार्मिक कार्य मे बड़े बड़े नियम कायदे बना दिए गए है जिसमे इस साल गणेश पूजा असम्भव स है, गणेश पूजा मे नियम मे कुछ ढील देना था जिससे गणेश आयोजन हो सके 10सितम्बर गणेश जन्मोत्सव मनाया जाना पर  लेकिन गणेश जन्मोत्सव आयोजनकर्ताओं का जोश ठंडा दिखाई दे रहा है। प्रत्येक वर्ष बाँसटाल, केवट मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, साहेब मोहल्ला, रेनपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह मे गणेश पूजा का आयोजन होता है पर शासन के नियम कायदा के कारण मजबूर हो कर गणेश पूजा का आयोजन नहीं हो पा रहा है, नवयुवक के साथ ही छोटे छोटे बच्चों मे मायूसी है, साथ ही मूर्ति कार मे भी आक्रोश है शासन के नियम कायदों के कारण हमें 2 साल से रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो रही है,मूर्ति कारों का कहना है के.नहीं बनाईं बड़ी मूर्तियां।

कोरोना महामारी के चलते इस साल मूर्तिकारों ने भगवान गणेश की छोटी मूर्तियां ही बनाई हैं।

Post a Comment

0 Comments