कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत चैतमा के आश्रित मोहल्ला भदरापारा की नवनिर्मित तालाब जो राजस्व रिकॉर्ड मे शासकीय तालाब जो की खसरा क्रमांक 1448निर्मित है जिसे साजबाहरी निवासी करीब गाँव के ही आठ व्यक्ति द्वारा तालाब के मेड को तोड़ दिया गया, जिससे शासकीय तालाब का पानी पूरी तरह बह गया,तालाब में भरा पानी खाली हो जाने से, ग्रामीणों के सामने नहाने और अन्य काम प्रभावित हो गया और मवेशियों के लिए भी जलसंकट खड़ा हो गया है। तालाब की पार तोड़ने को लेकर ये तालाब सार्वजनिक उपयोग के मनरेगा के तहत करीब 9 लाख से निर्मित किया गया था।
जिससे ग्रामीणों इस तालाब का लाभ मिल सके, पर दबँगो ने मेरी जमीन पर बना है करके विवाद निर्मित कर तोड़ दिया गया जिससे ग्राम पंचायत के नागरिकों मे भारी आक्रोश है ग्राम पंचायत सरपंच ने दिन शनिवार 20/8/2021को पुलिस सहायता केंद्र चैतमा मे शिकायत की गईं ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि उपरोक्त 8 लोगो ने दबंगई दिखाते हुए तालाब की पार तोड़ दिया है जब ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया तो दबँगो ने गाली गलौज कर उन्हें मौके से भगा दिया, इसे बीते रोज दबंगो ने दबंगई दिखाते हुए तोड़ दिया है,जिस पर विवेचना कर कार्यवाही आस्वासन ग्राम पंचायत सरपंच को दिया गया है।
0 Comments