कोरबा(IBN-24NEWS) जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छ.ग. का कोरबा जिला में हुआ विस्तार समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास एवं संदीप यादव की अगुवाई में आठ संचालकों के साथ कोरबा जिला के नवगठित तहसील अजगरबहार में बैठक आयोजित किया गया। संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने बैठक में सम्मिलित युवाओं को समिति के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली को बताया गया।आगे बताया कि इस समिति का गठन 7 साल पहले 07/10/2014 को दो उत्साही युवा घनश्याम श्रीवास और संदीप यादव द्वारा किया गया। किसी असहाय जरूरतमंद मरीजों को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराना इस समिति का प्रमुख उद्देश्य है। निःस्वार्थ भाव से सक्रिय रूप से समाज सेवा करना चाहते हैं उसे हमारे समिति मे स्वागत करते हैं। संदीप यादव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में तत्परता के साथ ब्लड उपलब्ध कराने में अपना अलग पहचान रखने वाली हमारी समिति हजारों की जिंदगी बचा चुके हैं और भविष्य में बचाते रहेंगे। वरिष्ठ संचालक मनोज कश्यप ने कहा कि रक्त दान देने के लिए पहलवान होना जरूरी नहीं है केवल और केवल इंसान होना जरूरी है और इंसान वही होता है जो दूसरे की पीड़ा को समझता है। जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर नए-नए जिला वह ब्लॉकों में लगातार संचालकों की गठन किया जा रहा है इसी कड़ी में कोरबा जिला से सर्वसम्मति से नए संचालक कृष्णा दास महंत को नियुक्त किया गया। बैठक में संचालकगण शिवदास मानिकपुरी,कुशाल सोनकर,मनोज कश्यप, रमेश श्रीवास,संतोष ठाकुर, सुभाष तंवर, प्रताप सिंह कंवर, मौसम कंवर , अरविंद कंवर , दिनेश कुमार , जयकरण कंवर आदि दर्जनों युवा शामिल हुए ।
0 Comments