संवाददाता- शालिनी कलिहारी की रिपोर्ट
कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत सरई सिंगार के शासकीय प्राथमिक शाला में आज दिनांक 20/9/2021 को कोविड-19 टीकाकरण किया गया जिसमें आर एच ओ(R.H.O) भुनेश्वर प्रसाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छंदन बाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना बाई श्रीवास मैडम निर्मला भारद्वाज वसुंधरा कुर्रे मितानिन मान कुंवर मितानिन ट्रेनर (M.T) विमला रोजगार सहायक पंचराम भैना ने अपनी सेवाएं दी तथा 80 लोग ग्राम वासियों ने कोविड-19 के सुरक्षा के लिए टीका लगवाया तथा ग्राम वासियों में टीका के लिए इच्छुकता दिखाई वहीं निशुल्क टीकाकरण किया गया।
0 Comments