कोरबा(IBN-24NEWS) ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, स्वच्छता एवं सामुदायिक परिसंपत्तियों के निर्माण व रख रखाव के लिये भारत सरकार से सीधे 15वे वित्त की राशि का उपयोग होता जिसका उपयोग गाँव के विकाश मे किया जाता है, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 और जिला पंचायत सभापति श्री गणराज सिंह कंवर द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए 15 गांवों में पानी के लिए सिंटेक्स और पानी मोटर के लिए गणराज सिंह के द्वारा किया गया।
15 वित्त की राशि का उपयोग किया जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की उपलब्धता क्षेत्र में हो सके ग्राम पंचायत लाभान्वित हुए जिनमें रेनपुर, केराक्छार, वनबांधा, भंडारखोल, डूमरकछार, माखनपुर, भंडारखोल, केराझरिया, हरन मुड़ी आदि ग्राम पंचायत हैं 15 वे वित्त की राशि का उपयोग ग्राम के विकास के लिए किया जाता है योजनाओं के साथ जोड़ते हुए नये पंचायत भवनों के निर्माण, पूर्व में निर्मित स्थायी परिसंपत्तियों के रख रखाव, पेयजल संरक्षण तथा आपूर्ति तथा तरल एवं ठोस कचरे के निस्तारण के लिए ही भी किया जाता है मार्गनिर्देशिका के अनुसार अब पेयजल की उपलब्धता और पानी के संचय तथा न्यूनतम उपलब्धता को प्राथमिकता दी जाती है।
0 Comments