पाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी....।

 



कोरबा/पाली(IBN-24NEWS)  दिनांक 30/821को जन्माष्टमी के पावन अवसर परsuper women's group of pali की तरफ से हमारे नगर पाली में "जन्माष्टमी उत्सव "का कार्यक्रम किया गया !जिसमें की महिलाओं एवं नगर के छोटे बच्चों ने मिलकर अपनी सहभागिता निभाई !जन्माष्टमी के कार्यक्रम में सबसे पहले कृष्ण भगवान के बाल रूप लड्डू गोपाल जी की पूजा आरती की गई तत्पश्चात सभी राधा कृष्ण बने हुए छोटे बच्चों की आरती उतारकर उन्हें टीका वंदन किया गया, स्वागत की कड़ी में सभी महिलाओं का स्वागत पुष्प हार से किया गया।



 श्री कृष्ण भगवान की झांकी, राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस, राधा कृष्ण पर आधारित नृत्य संपन्न हुआ इसके साथ ही नन्हे कृष्ण बने बच्चों ने मटकी फोड़ का आनंद लिया! कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को की तरफ से सभी को उपहार बांटे गए।




जन्माष्टमी उत्सव के एक आनंद में कार्यक्रम में की अध्यक्ष श्रीमती  स्मृति मिश्रा एवं साथी समस्त पदाधिकारी गण श्रीमती रिशा मरावी,श्रीमती संजू सोनकर, श्रीमती मंजू जायसवाल श्रीमती आशा राठौर, श्रीमती सुनीति चंद्रा ,श्रीमती नूतन मिश्रा श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती आभा टाइगर ,श्रीमती अनामिका बत्रा ,श्रीमती पूनम पांडे ,आनंद सिंह , श्रीमती रानू जयसवाल श्रीमती ममता जायसवाल ,श्रीमती संगीता राठौर, रामेश्वरी राज, श्रीमती आरती   साहू, हेमलता यादव सरिता कश्यप श्रीमती रेनू अग्रवाल ,शारदा डिकसेना खिलेश्वरी कंवर ,आशा लता राठौर ,श्रीमती पुष्पा अग्रवाल श्रीमती अंशु माला , श्रीमती मीनाक्षी शामिल रही।



जन्माष्टमी के कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा श्रीमती पुष्पा अग्रवाल श्रीमती नूतन मिश्रा जी के द्वारा बहुत ही सुंदर कृष्ण भजन गाया गया साथ ही समिति के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा ने बताया की यह जन्माष्टमी का उत्सव का कार्यक्रम प्रतिवर्ष उनकी समिति की महिलाओं के द्वारा आयोजित कराया जाएगा ताकि नगर के छोटे बच्चों को भी शिक्षा के साथ-साथ समग्र क्षेत्रों में मंच प्रदान हो सके।

Post a Comment

0 Comments