हरदी बाजार पुलिस की सहरानी कार्य माता-पिता से बिछड़ा बालक को दो घंटे में मिलाया परिजनों से...।





कोरबा/हरदी बाजार(IBN-24NEWS) मिली जानकारी के अनुसार हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत  बस स्टैंड से कालेज चौक के बीच एक  बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़ कर हरदी बाजार क्षेत्र आ गया था माता-पिता से बिछड़ कर बच्चा रो रहा था, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने बच्चे से पूछताछ की जो अपना नाम उदय पटेल उम्र 7 वर्ष बताया। जिसकी सूचना  हरदी बाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस को  दिया गया, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी के द्वारा बच्चे की परिजन की पतासाजी के लिए आरक्षक संजय चंद्रा को सौंपा गया  दो घंटे के अंतराल में चौकी प्रभारी एवं आरक्षक संजय चंद्रा के द्वारा उसकी पतासाजी कर ली गई बालक उदय पटेल के पिता रामेश्वर पटेल उम्र 7 वर्ष निवासी सोंदहरा बसाहट चैनपुर थाना दीपका का रहने वाला बताया गया जो कि पूर्व उप सरपंच पति गणराजू सिंह कंवर के माध्यम से बालक का पिता को सूचना देकर बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया इसके लिए बच्चे की माता पिता परिजन ने हरदी बाजार चौकी प्रभारी व  स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए जो कि बिछड़ा हुआ बेटा को महज दो घंटे के अंदर में उन्हें मिल गया हरदी बाजार पुलिस की इस सहरानी कार्य को लोगों ने भी धन्यवाद दिए चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के पदस्थ होने के बाद अब और लोगों को भी विश्वास हो गया है कि क्षेत्र में अब शांति का माहौल रहेगा क्षेत्र की गुंडा बदमाश अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों के ऊपर,एवं डीजल चोर ,कबाड़  का काम करने वाले ऐसे लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए कार्यवाही किया जा रहा है जिससे अब हरदी बाजार क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है।और इस तरह गुमे हुए बच्चे को उनके परिजनों को सुपुर्द करते हुए  मानवता का परिचय दिए जो कि बहुत ही प्रसंशनीय और सराहनीय कार्य आज पुलिसकर्मियों में देखने को मिला ।।

Post a Comment

0 Comments