मुक्तिधाम हुआ नगरीय प्रशासन के घोर उपेक्षा का शिकार..! जलते हुए चिता पर गिरा जर्जर शवदाह गृह के सीलिंग का प्लास्टर, सुधार नही होने पर नेता प्रतिपक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी।





कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) वर्षों पूर्व निर्मित दीपका मुक्तिधाम का एकमात्र शवदाह गृह नगरीय प्रशासन के अनदेखी के कारण काफी जर्जर अवस्था मे आ चुका है। उपेक्षा का शिकार शवदाह गृह के दयनीय पहलू के साक्षी लोग तब बने जब जलते हुए चिता पर जर्जर गृह के सीलिंग का प्लास्टर भरभराकर गिरने लगा। हालाकि घटित विषय से कोई हानि नही हुई किंतु चिंतनीय जरूर रहा। जिसके आवश्यक सुधार की मांग यहां के नेता प्रतिपक्ष द्वारा नगरीय प्रशासन से की गई है, तथा मांग पूरी नही होने पर कड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।


बीते 26 अगस्त को दीपका नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के अपने एक परिजन का देहांत हो गया। जहां अंतिम विदाई हेतु परिवारजन व चित- परिचित इकट्ठे हुए, और विधि- विधान के साथ निर्जीव देह का अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय मुक्तिधाम लेकर पहुँचे। जहां शवदाह गृह में गमनीम उपस्थिति में दाह देने की प्रक्रिया अपनाई गई। इसी दौरान वर्षों पूर्व से निर्मित तथा वर्तमान में अत्यंत जर्जर उक्त गृह के छत का प्लास्टर जलते हुए चिता पर भरभराकर गिरने लगा। तब मौके पर उपस्थित परिवारजन सहित लोगों में भगदड़ जैसी हालात निर्मित होने के साथ स्थिति बेहद चिंतनीय हो गई थी, किंतु बाद में सब सामान्य हो गया। जिस घटनाक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने दीपका नगर पालिका प्रशासन पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है, साथ ही यहां के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर को पत्र लिखकर मुक्तिधाम के एकमात्र शवदाह गृह के काफी जर्जर अवस्था मे होने व घटित गंभीर विषय से अवगत कराया है, तथा आवश्यक सुधार की मांग की गई है। उक्त विषय को लेकर नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने बताया कि भाजपा शासनकाल के दौरान वर्षों पूर्व दीपका मुक्तिधाम में नगरीय प्रशासन की ओर से शवदाह गृह का निर्माण कराया गया था। जो वर्तमान कांग्रेस शासन में देखरेख के अभाव में बेहद जर्जर होकर दयनीय हालत में हो चला है। जहां नगरीय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था पर ध्यान नही दिया जा रहा है। न तो मुक्तिधाम का किसी प्रकार जीर्णोद्धार हो रहा और न ही सौंदर्यीकरण। तथा कोई सुदृण व्यवस्था भी नही है। नगरीय प्रशासन के इस अनदेखी के कारण मुक्तिधाम में पहुँचे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। श्री यादव ने चेतावनी भरे स्वर में कहा है कि यदि मुक्तिधाम के दयनीय स्थिति पर आवश्यक सुधार कार्य व व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले दिनों में जनहिताय इस कार्य के लिए आम जनता के साथ मिलकर नगर पालिका परिसद कार्यालय का घेराव करने के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने हेतु विवश होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी दीपका नगर पालिका प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments