जीपीएम/मरवाही(IBN-24NEWS) आज दिनांक 3 अगस्त को एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के अंतर्गत विकासखंड मरवाही में कोवीड़ राहत आपदा के तहत लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा लगभग 70 महिलाओं एवं 70 बच्चों को पोषण आहार का वितरण जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो जी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में लोगों को छोटी मोटी बीमारी से बचने के लिए दवाई का गिफ्ट का भी वितरण किया गया।
एकता परिषद विगत लंबे समय से लोगों में जन जागरूकता का काम करते हुए आ रहे हैं वैश्विक महामारी कोरोना से कैसे बचे इसलिए लोगों को कुछ राहत प्रदान करने के लिए पोषण आहार ready-to-eat और दवाई शहद का वितरण छोटे-छोटे बच्चों गर्भवती महिलाएं एवं दूध पिलाने माताओं को भी किया गया एकता परिषद के वरिष्ठ साथी श्री बदलू दास जी के द्वारा आए हुए महिलाओं को भी राशन किट प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पथर्रा के सरपंच श्री राम चरण मार्को उपसरपंच टीकम केवट जी एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत एवं एकता परिषद के वरिष्ठ साथी जिला संयोजक कोरबा , निर्मला कुजूर वरिष्ठ कार्यकर्ता एकता परिषद बृजलाल मार्को अध्यक्ष जिला पंडो समाज के साथी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व आदिवासी समाज के मुखिया मनीष कुमार ध्रुव एवं पथर्रा ग्राम के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र पुरी का भरपूर सहयोग प्रदान हुआ।
0 Comments