मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चेम्बर की सारी मांगों पर दी तत्काल स्वीकृति प्रदेश के हर शहर में होगा थोक बाजार का व्यवस्थापन चेम्बर के लिये मिलेगी रियायती दर पर भूमि.....।



संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट


रायपुर(IBN-24NEWS)  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 6 अगस्त 2021 को शाम 5.00 बजे चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेम्बर के पदाधिकारीगण ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी द्वारा मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट के पश्चात ज्ञापन सौंपा जो निम्नानुसार हैः-रायपुर के डुमरतराई स्थित थोक बाजार व बिलासपुर के व्यापार विहार जैसे प्रदेश के सभी जिलों में थोक बाजार के लिये स्थान चयन कर होलसेल काॅरीडोर निर्माण कराने बाबत छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यालय के लिये रियायती दर पर भूमि उपलब्ध करवाने बाबत उरला औद्योगिक क्षेत्र में एकेव्हीएन एवं बीरगांव नगर पलिका दोंनों के द्वारा कराधान करने बाबत छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015 के अंतर्गत लीज होल्ड भूमि से फ्री-होल्ड भूमि करने हेतु पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड काल में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बहुत काम किया एवं मुख्यमंत्री की नीतियों के कारण कोविड काल में भी 33ःजीएसटी संग्रहण बढ़ा कृषि नीति एवं औद्योगिक नीतियां बहुत अच्छी बनी है इसी तरह प्रदेश के 8 लाख व्यापारी मुख्यमंत्री की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं प्रत्येक शहर में थोक व्यवसाय हेतु व्यवसायिक परिसर की स्थापना की जानी चाहिये जिससे शहरों ंमें ट्रेफिक का दबाव कम होगा और व्यापार के अवसर भी बढ़ेगें छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों से मिलती है थोक बाजारों के विकसित किये जाने से अन्य प्रदेशों से भी हमारा व्यापार बढ़ेगा पारवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार चेम्बर में लघु एवं कुटीर उद्योगों और कृषि उपजों पर आधारित उद्योगों के विकास के लिये चेम्बर में उद्योग चेम्बर के अंतर्गत एग्रो सेल की स्थापना की जायेगी मुुख्यमंत्री ने बहुत उदारतापूर्वक अपने त्वरित निर्णय लेने वाले विशिष्ट कार्यशैली में कहा कि चेम्बर भवन के लिये भूमि की कीमत की 10 प्रतिशत दर पर देने की घोषणा की प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में होलसेल बाजार की स्थापना के लिये स्वीकृति दी उद्योग चेम्बर के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि उद्योग स्थापना हेतु औद्योगिक विकास निगम द्वारा भूमि दी गई है जिसका उद्योगपतियों द्वारा लीज रेंट दिया जा रहा है लेकिन बीरगांव नगर पालिका द्वारा उनसे संपत्तिकर की भी मांग की जा रही है इस प्रकार उद्योगपतियों पर दोहरे टैक्स की मार पड़ रही है और इसके साथ ही अश्विन गर्ग ने इस ओर भी ध्यान आकर्षित करवाया कि औद्योगिक प्लाट को फ्री होल्ड करने की मुख्यमंत्री के द्वारा की गई पूर्व घोषणा के क्रियान्वयन में बहुत सारी तकनीकी अड़चनें आ रही है मुख्यमंत्री ने इन दोनों मांगों पर भी त्वरित निर्णय लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित निराकरण हेतु निर्देश दिये मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में व्यापारियों का आव्हान करते हुए कहा कि लघु वनोपजों के क्षेत्र में कार्य करने के अपार अवसर है व्यापारी इस क्षेत्र में भी आगे बढ़े सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी छत्तीसगढ़ में आम इमली जामुन और चांवल की कई किस्में उपलब्ध है जिनका प्रसंस्करण करके इन्हें बड़े बाजारों में बेचा जा सकता है एवं निर्यात भी किया जा सकता है छत्तीसगढ़ में सभी प्रकार की औषधियों के लिये कच्चा माल भी उपलब्ध है जिससे आयुर्वेदिक दवा निर्माण के भी अवसर हैं जिससे व्यापारियों की आय भी बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ के आम लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे चेम्बर संरक्षक आसुदामल वाधवानी एवं महेन्द्र कुमार धाड़ीवाल ने भी सभा को संबोधित किया सभा का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने किया

इस अवसर पर  चेम्बर संरक्षक-आसुदामल वाधवानी महेन्द्र कुमार धाड़ीवाल प्रदीप कुमार गुप्ता भजन सिंह होरा सलाहकार-अमर गिदवानी दीपक बल्लेवार राम गिडलानी मोहन लालवानी हाजी वली मोहम्मद परमानंद जैन (गणेश सायकल) अनिल जैन चेयरमेन- यू.एन.अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष-अमर पारवानी प्रदेश महामंत्री-अजय भसीन प्रदेश कोषाध्यक्ष-उत्तमचंद गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष-विक्रम सिंहदेव मनमोहन अग्रवाल प्रदेश प्रभारी आई.टी.सेल कैलाश खेमानी कार्यालय प्रभारी-नरेश गंगवानी उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा कन्हैया लाल गुप्ता नरेन्द्र हरचंदानी पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा टी.श्रीनिवास रेड्डी सुभाष बजाज रामकुमार शुक्ला विजय शर्मा सुनील धुप्पड़ रविन्द्र सिंह चावला कीर्ति व्यास जय नानवानी दीपचंद कोटड़िया विजय गुरूबक्सानी महावीर मालू मंत्री-दिनेश पटेल जितेन्द्र गोलछा जैन नीलेश मूंदड़ा प्रशान्त गुप्ता राजेन्द्र खटवानी राकेश (जनक) वाधवानी शंकर बजाज अमर धिंगानी जयराम कुकरेजा जवाहर थौरानी उद्योग चेम्बर अध्यक्ष-अश्विन गर्ग कार्यकारी अध्यक्ष-अनिल पटेरिया उपाध्यक्ष विक्रम जैन एवं कांति पटेल कपिल दोशी रजत छाबड़ा वासु माखीजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments