संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट
रायपुर(IBN-24NEWS) रायपुर थाना मौदहापारा लोन दिलाने के नाम पर एक लाख पचास हजार रूपए की ठगी करने वाला आरोपी मनीष सिंह गिरफ्तार विवरण - प्रार्थी शेख आरिफ अहमद ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रिजवी गली नं.2 मौदहापारा का निवासी है लगभग 6 माह पूर्व प्रार्थी का मनीष सिंह निवासी भाठागांव ढेबर सिटी से पहचान हुआ था इसी दौरान मनीष सिंह द्वारा प्रार्थी को फेडरल बैंक से पचास लाख रूपये (5000000) लोन दिलवाने की बात कहकर तथा स्वयं को फेडरल बैंक का एजेंट बताकर 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रूपए) की मांग की गयी। जिस पर प्रार्थी ने मनीष सिंह द्वारा दिए गए बैंक खाता में 50,000/- ( पचास हजार रूपए) आॅनलाईन स्थानांतरित किया तथा 1,00,000/- (एक लाख रूपए) नगद मनीष सिंह को दिया कुछ दिनों बाद मनीष सिंह द्वारा प्रार्थी को फेडरल बैंक की डीडी एवं लोन स्वीकृत का पत्र दिया गया जांच करने पर प्रार्थी को जानकारी हुई कि उक्त डीडी एवं लोन स्वीकृत पत्र कूटरचीत एवं फर्जी है तथा फेडरल बैंक में प्रार्थी के नाम से किसी भी प्रकार का कोई लोन स्वीकृत नहीं हुआ है इस प्रकार प्रार्थी को लोन दिलवाने के नाम पर आरोपी मनीष सिंह द्वारा प्रार्थी से 1,50,000/- रूपए की ठगी की गई जिस पर आरोपी मनीष सिंह के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 98/21 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से आरोपी के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी मनीष सिंह की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही स्वयं को किसी बैंक में कार्य नहीं करना बल्कि रिलायंस कंपनी में कार्य करना बताया गया।
गिरफ्तार आरोपी
मनीष सिंह पिता स्व0 मोहन सिंह उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर बी - 10/16 ढ़ेबर सिटी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर।
0 Comments