श्री यादव मोबाइल लोकेशन एप हटाने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
कोरबा(IBN-24NEWS) भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रमुख राजेश यादव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर मितानीन कार्यक्रम से मोबाइल लोकेशन ऐप हटाने की मांग किया था जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वीकार किया जिस पर स्वास्थ्य मितानिनो ने आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मितानीन कार्यक्रम के ब्लाक समन्वयक व प्रेरकों को मोबाइल ऐप व लोकेशन एप के माध्यम से काम करने के लिए कार्ययोजना बनाया था।जिसका भाजपा नेता श्री यादव ने विरोध दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था मितानीन कार्यक्रम में अधिकांश महिलाएं काम करती हैं। उनका लोकेशन सार्वजनिक करना उचित नहीं है। जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पुनर्विचार करते हुए मोबाइल लोकेशन ऐप को हटाने का निर्णय लिया।संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर क्रमांक मितानीन/DHS/16/55 आगामी आदेश तक निरस्त किया गया है।
मितानिन प्रेरकों ने श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त किये हैं । जिसमें कमलेश लहरें, पूर्णिमा महंत,विजयलक्ष्मी तंवर,मंजू कंवर, बेबी कंवर, जमोत्री राठौर, संगीता कंवर, कल्याणी जगत,अनिता कंवर, तीज पटेल,अनिता यादव, कौशिल्या यादव,दुबराज यादव,सुनीता यादव, सुनीता निर्मलकर, संध्या दुबे, रेखा पटेल,अमृत कंवर,रामकुमारी साहू,विमला कंवर,देव कुमारी निषाद आदि ने आभार व्यक्त किया है।
0 Comments