कटघोरा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिमनी व मोबाइल टार्च से रौशनी कर कराया गया प्रसव, बुधवार की शाम 4 बजे चाकाबुड़ा दीपक कुमार टेकाम अपनी पत्नी विमला उम्र 22 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल प्रसव कराने पहुंचा, जब वह PHC पहुंचा तो पता चला कि लाइट की व्यवस्था तो है लेकिन, कोई आपातकालीन के लिए वैकल्पिक नही है।लाइट की व्यवस्था न होने उनके घर के सदस्यों के द्वारा लाइट संबंध में जन प्रतिनिधियों को PHC चाकाबुड़ा बुलाया गया। जहां पर उपसरपंच जितेंद्र कुमार जोशी द्वारा समझाइश दिया तथा उनके द्वारा लाइट 2 नग टॉर्च व चिमनी की व्यवस्था की गई।चिमनी व टॉर्च की रोशनी में उक्त महिला का प्रसव करा गया। PHC चाकाबुड़ा में सोलर लाइट तो है लेकिन ठीक से नही चलता है,न विद्युत लाइट का व्यवस्था होने पर भी विभाग द्वारा ठीक नही किया जाता है।जिस कारण रात्रि कालीन लाइट नहीं होने के कारण प्रसव अव्यवस्था होती रहती है, व PHC भवन भी जर्जर हो चुका है। जिसका शिकायत पूर्व में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियो व उच्च अधिकारियों उक्त समस्याओं को कई बार अवगत करा दिया गया है। जो आज तक लाइट वा जर्जर भवन की समस्या को दुरस्त नहीं करा गया। पूर्व में भी जर्जर भवन छत्त का मलबा गिरने एक नवजात शिशु बार-बार बचा था फिर भी प्रभारी अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।
उक्त महिला का प्रसव होने तक सरपंच पवन सिंह कमरो, उपसरपंच जितेंद्र कुमार जोशी, पूरन गोपाल, मितानिन विमला यादव (आया बाई) शुशीला बाई, स्टाफ नर्स, शमनी मशीह, दीपक कुमार, बृहस्पति बाई, विमला टेकाम, आनंद कुमार, संतोषी बाई, फूल बाई, भानु गोड़ PHC में रहे।
0 Comments